हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आने से गोवंश की दर्दनाक मौत
पालड़ी एम – बायपास श्री अनोप दास की झोपड़ी के पास फोर लाइन हाईवे पर ट्रेलर की टक्कर से गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई सुचना पर ॐ श्री गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा सहीत अन्य गौ भक्त मौके पहुंचे जहा सैकड़ो मवेशी सड़क के आसपास इकट्ठा हो गए ट्रेलर के नीचे दबे मृत गोवंश को बाहर निकला बाद कार्यकर्ताओ ने जेसीबी के माध्यम से मृत गोवंश को विधि विधान से समाधि दी गई है मीणा ने बताया फोर लाइन हाईवे पर आए दिन मवेशी दुर्घटना में काल का ग्रास हो रहे हैं गांव के आसपास घूमने वाले मवेशी बारिश के मौसम में अक्सर सड़कों के आसपास घूमते रहते हैं तथा डिवाइडर पर पनपन वाली हरी हरी घास को खाने के लिए सड़क पर आ जाते हैं ऐसे में अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही है टोल प्रशासन द्वारा डिवाइडर के आसपास लोहे की सुरक्षा जाली की व्यवस्था नहीं करने के चलते सैकड़ो पशु अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा मामले को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि पूर्व में हुए भूख हड़ताल आंदोलन के दौरान टोल कंपनी द्वाराएसडीएम के समक्ष लिखित आश्वासन दिया गया था कि जल्द डिवाइडर के आसपास लोहे की जाली की व्यवस्था की जाएगी लेकिन समस्या अभी भी कायम है इस दौरान छगन रावल, मनोज रावल,गणपत कुमार जावाल, प्रकाश राणा, शान्ति लाल, दलपत राणा आदि मौजूद रहे
