Search
Close this search box.

डॉ दीपक वशिष्ठ सम्मानित 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

नगर के डॉ वशिष्ठ का संघ सरचालक मोहन भागवत ने किया सम्मान

नगर के प्रचीन रामझरोखा मंदिर के पुजारी एवं ज्योतिष स्वर्गीय सीताराम महाराज के पौत्र, असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ दीपक वशिष्ठ को पद्मविभूषित, वेदमूर्ति श्रीपाद दामोदर सावलेकर द्वारा, हिन्दी में प्रणीत चारों वेदों के सुबोध भाष्य के, तृतीय संस्करण विमोचन समारोह के अवसर पर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के हाथों, डॉ अम्बेडकर इन्टरनेशनल भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि डॉ वशिष्ठ को तृतीय संस्करण के प्रकाशन, पाठ संशोधन एवं परिष्करण हेतु उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। इस अवसर पर सम्मान- पत्र एवं शॉल ओढ़ा कर डॉ वशिष्ठ का सम्मान किया गया।

डॉ वशिष्ठ के पिता पंडित अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि, डॉ वशिष्ठ वर्तमान में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय, नई दिल्ली के, वास्तु शास्त्र विभाग में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। यह सम्मान मिलने पर नगर के प्रबुद्घ जनों द्वारा बधाई प्रेषित की जा रही है। भाषित चारों वेदों की पृष्ठ संख्या आँठ हजार और वजन अठारह किलो है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें