
श्रमदान कर सेवा पखवाड़ा में स्वच्छ भारत मिशन का क्या आयोजन
शिवगंज । भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 24 तक चलने वाले अभियान में 28 सितंबर को नगर मंडल शिवगंज द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत पवेलियन खेल मैदान में साफ – सफाई की एवं वहां पड़ी पॉलिथीन की थैलीयों को एकत्रित की एवं खड्डा खोदकर उसमें डिस्पोजल की गई ।

मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत व सेवा पखवाड़ा के मंडल संयोजक कुंदनमल राठी के सानिध्य में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया। नगर अध्यक्ष तारा राम कुमावत व संयोजक राठी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपनी गली मोहल्ले में स्वच्छता का ध्यान रखते हुए नगर पालिका को सूचित करें एवं जहां डंपिंग यार्ड जो रोड पर बने हुए हैं उनको हटाने का प्रस्ताव रखा।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री अशोक अग्रवाल, नरेश सिंधी, रूपेश देवासी, उपाध्यक्ष वेनाराम प्रजापत, राकेश सोनी, हिम्मत राम भाटी, मनीष सरॉफ, प्रागाराम चौधरी , मंत्री अर्जुन गहलोत ,राकेश भोजक ,राजेंद्र पुरोहित, दिनेश मीणा ,

अभियान सहसंयोजक मुकेश प्रजापत, प्रमिला सुथार ,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उषा सोनी, महिला मोर्चा दुर्गा माली, अंजू अग्रवाल, पायल सोनी, पार्षद जयश्री कुमावत, चंपतराज जटिया,अशोक कुमावत , खुशाल राठी, सोहन अहीर, सरवन सुआरा, कांतिलाल माली ,तेज कंवर, मंत्री ओम प्रकाश परिहार, अनिल कंडारा ,प्रकाश खंडेलवाल ,तरुण कुमावत शहीद कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
