
जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं राज्य पथ परिवहन निगम के संयुक्त तत्वाधान में बने स्मार्ट कार्ड
शिवगंज । 28 सितंबर 2024 को श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं राज्य पथ परिवहन निगम के संयुक्त तत्वाधान में स्मार्ट कार्ड वरिष्ठ जनों के लिए बनाने हेतु शिविर का आयोजन भगवानश्री के सम्मुख दीप प्रज्जूवलन कर प्रारंभ किया ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष वजिंगराम घाँची, उद्योग संघ के अध्यक्ष दिनेश बिंदल ,रामकृष्ण प्राणी गौशाला के अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, पेंशनर समाज के अध्यक्ष रघुनाथ राम मीणा, माली समाज के अध्यक्ष शंकरलाल परिहार ,भाजपा नगर अध्यक्ष ताराराम कुमावत ,आर्य समाज के प्रमुख हरदेव आर्य रोडवेज विभाग से एमडी यशवंत राज सिंघाडी , कृष्ण पाल सिंह यातायात प्रबंधक, महावीर सिंह ने दीप प्रजवलन कर पंडित भंवरलाल त्रिवेदी द्वारा मंत्रचार के साथ किया ।

ट्रस्ट मंडल के बाबूलाल ग्वाला, फुलाराम सुथार ,किश्तूरचंद घांची ,जस राम कुमावत, जयंतीलाल सोनी , सहयोगी सदस्य महिपाल सिंह, मांगीलाल टांक, छगनलाल सुथार शंकर लाल भाटी, भंवरलाल सुथार, जितेंद्र कोठारी, विनोद परिहार, कुंदनमल राठी, नरेश भाई सिंधी, वेनाराम प्रजापत, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उषा सोनी ने साफा और साल पहना कर सभी का स्वागत सत्कार किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के मंत्री गंगाराम गोयल ने बताया कि ट्रस्ट मंडल द्वारा समय-समय पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए पूर्व में रक्तदान शिविर, वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह, नेत्र चिकित्सा शिविर ,धार्मिक आयोजन जिसमें नानी बाई का मायरा ,श्री कृष्ण लीला मंचन, जैसे धार्मिक कार्य भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं उपरोक्त आयोजन में रोडवेज विभाग द्वारा तत्काल शिविर आयोजन की सहमति देने पर विभाग का आभार व्यक्त किया ट्रस्ट मंडल द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित फीस वहन की जाकर सभी को लाभान्वित किया ।

कार्यक्रम को बाबूलाल परिहार दिनेश बिंदल शंकर लाल परिहार ताराराम कुमावत ने भी संबोधित किया और सभी ने श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उक्त आयोजन के सफलता की कामना की ।कार्यक्रम में विशेष रूप से दलपत सिंह इनदा, मांगीलाल टाक, छगनलाल सुथार, नरेश भाई सिंधी, आत्माराम अग्रवाल, सुभाष भाई मित्तल, ने अपनी सेवा देकर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया शिविर में 80 वर्षीय डॉक्टर देवराज परमार ने भी शिरकत कर अपना आवेदन पेश किया इस अवसर पर 20 विकलांगों द्वारा भी उपस्थित रहकर अपने आवेदन पेश किया वरिष्ठ सीनियर सिटीजन जिनके 21 आवेदन प्राप्त हुए जो 80 वर्ष या उससे ऊपर है इसके आतिरिक्त 586 आवेदन जो की 60 वर्ष से 80 वर्ष तक की उम्र के थे प्राप्त हुए इस तरह कुल 627 आवेदन कार्ड बनाने प्राप्त हुए।
