सिरोही जिला स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग कमेटी हेतु राज्य मंत्री ने भेजे नाम
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कलेक्टर को भेजी नामों की लिस्ट
पुर्व में गठित कमेटी में शामिल गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन को रद्द करने
और नए सुझाए नामों के मनोनयन की कही बात
बिंदु संख्या 5 के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति से सम्बन्धित भेजे 5 नाम
जिसमें आबूरोड रीको निवासी शारदा देवी
हड़मतियां निवासी लक्ष्मण राम कोली, कृष्णगंज निवासी हमीराराम
केशरपुरा शिवगंज निवासी भुवन कुमार
और झूपाघाट निवासी सोनिया के नामों की की गई अनुशंसा
तो बिंदु संख्या 6 हेतु अन्य वर्ग के 3 नाम भेजे
जिसमें वेरा विलपुर निवासी जुजाराम, पेशुआ निवासी एडवोकेट सूर्यवीर आढ़ा
और दमानी निवासी शंकरलाल घांची के नाम की भेजी अनुशंसा
