मुख्यमंत्री निवास में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

जयपुर ।आज मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आयोजित कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा , भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल, प्रदेश सहप्रभारी श्रीमती विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी,डॉ सतीश पूनियाँ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी की गरिमामय उपस्थिति रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों का आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए आगामी उपचुनाव को लेकर तय तैयारियों, रणनीतियों व कार्ययोजना को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जन आशीर्वाद के साथ भाजपा आगामी विधानसभा उपचुनाव में विजय का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
