जिले में नकली मावा व नकली घी का कारोबार जोरों पर
सिरोही । त्यौहारी सीजन को देखते हुए मिलावट खोर कर रहे नकली उत्पादों का उत्पादन, जिला मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर बिक रही नकली मावे से बनी मिठाई, कालंद्री थाना क्षेत्र के मामावली गांव में चल रहा नकली घी का कारखाना, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मिलावटखोरों पर नहीं कर रहा कोई कार्रवाई, जिसके चलते जिलेवासियों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम हो रहा खिलवाड़ ।स्वास्थ्य विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है मिठाइयों में मिलावटी रंग, मिलावटी मावा, शक्कर की जगह से सेक्रिन, और देसी घी की जगह पाम तेल से बना नकली घी। इस प्रकार मिलावट खोर का घोंसला बढ़ता जा रहा है और आम जनता का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है कैंसर हार्ट अटैक जैसी भयंकर कई बीमारियां आम बात होने जा रही है।
