शिवगंज -विजया दशमी को विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विहिप जिला सह मंत्री भरत प्रजापति ने आचार पद्धति विजय महामंत्र का जाप करवाकर कर शस्त्र पूजन विधिवत शुरू करवाया । भरत प्रजापति ने बताया विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने बुराई रूपी अहंकारी रावण राज का अंत करके ही विजय हासिल की थी आज के समय में हम सभी को भी राष्ट्र धर्म गौ गंगा भारत भूमि के सम्मान के लिए सभी को एकजुट होकर इस भारत मातृभूमि राष्ट्र के लिए तैयार होना पड़ेगा एवं बुराई अहंकार को खत्म करना पड़ेगा तब जाकर विजया दशमी का महत्व और बढ़ेगा वहीं नगर संयोजिका पुजा कुमारी सह संयोजिका दिपिका परिहार के द्वारा शस्त्र को मोली बांधकर तिलक पुष्प चढ़ाकर पूजन किया गया कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत मंत्री पोकर मल प्रजापत मठ मंदिर प्रमुख रमेश अग्रवाल छीबागांव मंत्री रामसिंह ठाकुर गणपत सिंह राजेंद्र पुरोहित खुश सोनी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
