केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सि आर पाटिल से मिले सिरोही जालौर सांसद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

माही एवम कड़ाना बांध के पानी को जालौर सिरोही लाने को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी मिले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से

सूरत,14 अक्टूबर। जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी एवम जालौर सिरोही के सूरत में निवासी प्रवासियों ने रविवार को सूरत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील से मुलाकात कर माही एवम कड़ाना बांध के पानी को जालौर सिरोही लाने के लिए मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान चौधरी ने कहा कि जालोर सिरोही क्षेत्र में मानसून के अभाव में पेयजल एवं सिंचाई की गंभीर समस्या रहती हैं। कडाणा बांध से मानसून में पानी व्यर्थ बहकर खंभात की खाड़ी में जाता हैं। जिसकी पुष्टि गुड़गांव स्थित वापकोष कम्पनी द्वारा करवाई गई सर्वे रिपोर्ट में भी की गई है।
चौधरी ने बताया कि खोसला कमेटी की रिपोर्ट 01.09.1965 के अनुसार गुजरात राजस्थान बोर्डर पर कडाणा बांध बनाना प्रस्तावित किया गया । ततपश्चात 01.10.1966 को राजस्थान एवं गुजरात राज्य के बीच माही जल बंटवारा समझौता के तहत कडाणा बांध का निमार्ण हुआ जिसमें पैरा सं0-1 में वर्णित है जब गुजरात मे (खेडा जिला) नर्मदा से सिंचित होगा तब कडाणा बांध के पानी का 2/3 भाग राजस्थान का तथा 1/3 भाग गुजरात का होगा। यह पानी हाई लेवन नहर के माध्यम से जालोर सिरोही को दिया जायेगा ।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि मंत्री सीआर पाटील ने मांगे पूरी करने के लिए चौधरी को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर सूरत नगर निगम के कॉरपोरेटर दिनेश राज पुरोहित, मदन चौधरी,सुरेश चौधरी, गंगाराम देवासी, बाबु सिंह, बाबूराम जाट, हसमुख जैन,बजरंगसिंह थोब,तुलसी भाई राजपुरोहित,महेंद्र राजपुरोहित,लक्ष्मण चौधरी, रणछोड़ चौधरी, कमलेश चौधरी, किशोर राजपुरोहित उपस्थित थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai