शिवगंज । मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत राजकीय जिला अस्पताल शिवगंज में मरीजों की सुविधा के लिए 24 घंटे दवा केंद्र खुला रहेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत ने जिला अस्पताल के प्रभारी एवं वरिष्ठ डॉ. गोपाल सिंह से वार्ता करने पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि जिला अस्पताल में एक दवा केंद्र 24 घंटे के लिए खुला रहेगा। दवा केंद्र रात्रि को खुला रहने से मरीजों को सुविधा होगी। 24 घंटे खुले रहने वाले दवा केंद्र पर 750 दवाइयां उपलब्ध रहेगी। विशेष कर रात के समय आने वाले मरीजों के लिए सुविधा होगी।
मेडिकल रिलीफ सोसायटी के मनोनीत सदस्य कुंदन अग्रवाल व पंकज अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले जिला अस्पताल में रात के समय आने वाले मरीजों को दवाईयों के लिए बाजार में इधर-उधर भटकना पड़ता था और मरीजों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है अब दवा केन्द्र हर रोज खुलने से मरीजों को 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेगी।
