
शिवगंज । 68 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन मेवाड़ा पब्लिक स्कूल शिवगंज में तीसरे दिन का कार्यक्रम शानदार रहा। मेवाड़ा पब्लिक स्कूल शिवगंज के निदेशक जयेंद्र मेवाड़ा ने एथेलेटिक्स इवेंट्स के शानदार सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की।

एथेलेटिक्स मीट के सयोंजक एव निर्णायक मंडल के सचिव छैल सिंह देवड़ा ने बताया कि विभिन्न स्पर्धाओं मे छात्र – छात्रा वर्ग मे 100 मी में प्रथम प्रभु कुमार, 200, 400,व 600 मीटर मे नवीन प्रजापत, गोला फेंक व तस्तरी फेंक में गौरव कुमार प्रथम , ऊंची कूद में कमलेश कुमार ,लम्बी कुद में प्रभु कुमार, 80 मीटर बाधा दौड़ में कालू राम एव छात्रा वर्ग मे 200,400 लम्बी कुद लिल्की कुमारी ,100 मीटर में सीता ,व 600 मीटर में विमला कुमारी , गोला व तस्तरी फेंक मे डिंपल और ऊंची कूद में राधिका, 80 मी बाधा दौड़ मे तपस्या कंवर विजयी रही। निर्णायक गण बलवंत सिंह ,अर्जुन सिंह , ईश्वर सिंह ,दुष्यंत सिंह ,सुमेर सिंह, थान सिंह ,उम्मेद सिंह, संपत माली ,ओटा राम, अशोक कुमार , प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे। सीबीईओ अशोक कुमार ,पर्वेक्षक योगेश कुमार और व्यस्थापक रूपा राम ने सफलतम खेलो के अयोजन की सराहना की।
