Search
Close this search box.

एकदिवसीय SPL SEASON 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लाडनूँ । लाडनूं में एकदिवसीय SPL SEASON 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लाडनूँ, नागौर, डीडवाना,बेसवा, सीकर, जोधपुर की टीमें ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य अतिथि जनाब मंसूर अहमद सिद्दीकी साहब सीनियर महाधिवक्ता राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर विशिष्ट अतिथि जनाब नजीर अहमद सिद्दीकी साहब अभियोजन अधिकारी राजगढ़, सिराज स्टील सीकर के शब्बीर सैयद साहब, मोहम्मद आसिफ साहब (बेसवा) मुंबई सैयद अयूब अली साहब, सैयद शेर मोहम्मद साहब सैयद साबिर अली साहब उपस्थित रहे।
एस पी एल CEO सैयद मोहम्मद मुश्ताक व सैयद आसिफ ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें से लाडनूं सैयद सुपर किंग्स v/s इंडियन्स नागौर के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें नागौर ने 3 रनों से मुकाबले को जीत लिया।

सैयद आमीन अली (फाउंडर)व सैयद नदीम अली (जॉइंट सेक्रेटरी)ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वसीम सुलेमानी नागौर के नाम रहा।
बेस्ट कैच‌ का पुरस्कार हाफी उस्मानी डीडवाना के नाम और बेस्ट फिल्डर का के नाम रहा‌।सैयद फरहत अली और अनवर अली ने बताया राइजिंग स्टार अवार्ड मोइन अली और सैयद मुसव्वीर अली को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सैयद इरफान अली जी एम ने किया ‌।
अंत में एस पी एल हेड मास्टर खुर्शीद अहमद ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं को को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool