
महाराष्ट्र/उरण । महारष्ट्र उरण से नागौर के परबतसर तहसील के ग्राम रिड़ के लाल महेश कुमार बाल्दी को भारतीय जनता पार्टी से टिकिट मिलने पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज के मंडल उपाध्यक्ष कुंदनमल मल राठी ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी। राठी ने बताया कि महेश कुमार बाल्दी हमारे मूल गांव रीड़ के हैं जो लंबे समय से महाराष्ट्र के उरण विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं एवं पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा एवं कर्तव्य के साथ कार्य कर रहे हैं इस कारण इन्हें भाजपा से उरण विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है।
