
सुमेरपुर । राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में उपखंड कार्यालय सुमेरपुर में उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार को एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संस्थापक राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने तुलसी का पौधा व साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही 21 तुलसी वितरण का संकल्प लिया। उपखंड अधिकारी को पौधा मिशन की गतिविधियों से अवगत करवाया। कुमावत को पिछले 15 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता अभियान को सराहनीय व आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया
वहीं जाखा नगर सुमेरपुर में कामधेनु पुत्र छतीस कौम नंदीशाला में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस दिवस के उपलक्ष में पौधा रस्म कार्यक्रम आयोजित किया। नंदी शाला सचिव राजेश जोशी ने बताया कि झारखंड से पधारे मयंक शास्त्री व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में करंज का पौधा रोपित किया।मयंक शास्त्री झारखंड ने मंत्रो का उच्चारण कर पेड़ पौधे का महत्व बताया की एक वृक्ष दस पुत्र समान है युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट की जानकारी दी। खेल प्रेमी सुरेश कुमार, अश्विनी कुमार, प्रकाश कुमार ने गायत्री मंत्रो का उच्चारण कर पौधे में पानी डाला, वनस्पति ही जीवन है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना अनिवार्य है । इस कार्यक्रम में नंदी शाला उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल,सचिव राजेश जोशी,कोषाध्यक्ष बाबुलाल बोराणा, रूपाराम देवड़ा,प्रकाश अग्रवाल सुरेश कुमार,अश्विनी कुमार,प्रकाश कुमार, जोरावर सिंह जीतू मीणा,उपखंड अधिकारी के स्वागत में रेल विकास सेवा समिति से अध्यक्ष पोपटलाल जैन, नैनमल सोनी,गजराज जैन, प्रकाश कुमावत, नरेंश कुमार, सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे
