सुमेरपुर शहर में किए गए BT पैच वर्क के कार्य में घटिया सामग्री का किया उपयोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धूल भरे गुब्बारों से जनता व व्यापारी परेशान
शिकायत करने पर भी नहीं दे रहे अधिकारी ध्यान

सुमेरपुर । सुमेरपुर नगर पालिका में (डामर) BT रोड पैच के टेंडर हुए महीना भर से अधिक समय हो चुका है धूल भरे गुब्बारे से जनता बहुत परेशान है लेकिन पालिका द्वारा दिवाली के तीन दिन पूर्व ही पैच वर्क का काम क्यों करवाया जा रहा है। आनन-फानन में हो रहा पैंचो के कार्य मैं बिटूमिन की मात्रा 5 से 6% तक होनी चाहिए लेकिन हो रहे पैच कार्य में मिली जानकारी के अनुसार तकनीक अनुसार पैच में उपयोग ली जाने वाली सामग्री में कम बीटी होने से पैच उखड़ रहे हैं जबकि कनिष्ठ अभियंता मौके पर देखे गये फिर भी कार्य सही नहीं हो रहा है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें