प्रदेश के बेरोजगार राजीव गांधी युवा मित्रों ने काली दिवाली मनाने का लिया निर्णय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही| सरकार द्वारा एक काले आदेश से प्रदेश के 5 हज़ार राजीव गांधी युवा मित्रों के घरों में अंधेरा करने का काम किया है वो भी उस समय जब आने वाले नववर्ष की पूरी दुनिया खुशियों के साथ मना रही थी उस समय वर्तमान सरकार द्वारा काले आदेश ने उन खुशियों के पलों में रुलाने का काम किया और रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार कर दिया l
जिसको लेकर राजीव गांधी युवा मित्रों ने सरकार से विनम्रतापूर्वक लगातार शहीद स्मारक पर बैठकर 72 दिनों तक भूखे प्यासे बैठकर संघर्ष किया लेकिन सरकार ने एक नहीं सुनी उसके साथ-साथ प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीना के जयपुर में उनके आवास पर भी 11 दिन धरना दिया और 9 दिन अनशन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसको लेकर युवा मित्र मानसिक दबाव में आकार मजबूरन जयपुर में पानी की टंकी पर भी चढ़ गए थे जिसके फलस्वरूप सरकार ने साकारात्मक आश्वाशन देने का निर्णय लिया था और आचार संहिता के बाद पुनः बहाल करने का आश्वाशन भी दिया गया थाl उसके बाद वर्तमान समय तक 10 महीने पूरे होने वाले हैं लेकिन अब तक सरकार ने हम युवा मित्रों बेरोजगारों की एक नहीं सुनी फिर भी अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं कि सरकार दीपावली से पूर्व सभी के घरों में दीपक जलाने का काम करेगी और सभी को रोजगार लौटने का काम करेगी परंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है जबकि हमारे 2 युवा मित्र साथी भाईयों की नौकरी जाने के कारण मानसिक दवाब में मृत्यु भी हो चुकी है उसके बावजूद सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई निर्णय युवा मित्रों के हक में नहीं लिया गया है l बताना चाहते है कि प्रदेश के अनेको युवा मित्र नौकरी जाने के कारण काफी मानसिक दवाब में है और दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।
समस्त प्रदेश के राजीव गांधी युवा मित्रों ने निर्णय लिया है कि दीपावली के इस पर्व को काली दीपावली के रूप में मनाया जाएगा जब तक सरकार हमें हमारा रोजगार वापस नहीं लौटा देती है तो आगामी समय में भी ऐसे ही इस पर्व को काली दीपावली के रूप में ही मनाया जाता रहेगा। जिससे सभी राजीव गांधी युवा मित्रों के परिवारों को दीपावली पर्व पर पुनः खुशियां लौट सकेl

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें