
शिवगंज । केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं के घर पर रुफटोप सोलर प्लांट लगाने के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन मंगलवार 12 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पंचायत समिति परिसर शिवगंज में किया जाएगा। जोधपुर डिस्कॉम सहायक अभियंता राजेश कुमार सोनी ने बताया कि डिस्कॉम के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस शिविर में सोलर प्लांट स्थापित करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि और ऋण उपलब्ध कराने वाले बैंक के प्रतिनिधि मौजद रहेंगे।
