
सुमेरपुर । शिवगंज सुमेरपुर के बीच में स्थित जवांई नदी में बनी रपट पर गंदगी का आलम जमावड़ा बन चुका है यहां पर शाम ढलते ही दुकानदार, लाड़ी वाले एवं अंडे मटन मार्केट वाले अपनी सारी गंदगी रात्रि का मौका देखकर नदी में फेंक कर चले जाते हैं जिससे नदी अपवित्र होने के साथ-साथ रास्ते में भयंकर बदबू मारने से आने जाने वाले राहगीरों को दुविधा हो रही है जिसमें सुमेरपुर शिवगंज नगर पालिका के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि नदी में पालिका द्वारा एक बोर्ड लगाया गया है जिस पर साफ लिखा हुआ है की कचरा डालने वाले पर₹2100 जुर्माना वसूल किया जाएगा लेकिन आज तक कोई किसी से कोई जुर्माना रसूल नहीं किया है।
ज्ञात रहे इस संबंध में स्वच्छ जवाई नदी की एक संघर्ष समिति भी बनी हुई है वह भी कोई ध्यान नहीं दे रही है।
