Search
Close this search box.

71 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सहकारी सप्ताह का मूल ध्येय विकसित भारत के निर्माण में सहकारिताओं की भूमिका

शिवगंज । शिवगंज मार्केटिंग सहकारिता सोसायटी ने दिनांक 19.11.2024 को उप रजिस्ट्रार महोदय, सहकारी समितियाँ सिरोही के आदेश कमांक फा अरसि/योजना / सहकार सप्ताह./2024/825-833 दिनांक 13.11.2023 की अनुपालना में इस समिति मे 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस वर्ष का सहकार सप्ताह का मूल ध्येय वाक्य “विकसित भारत के निमार्ण में सहकारिताओं की भूमिका” रखा गया है। सहकार सप्ताह का मूल वाक्य महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्गों के लिए सहकारी संगठन के विषय पर समिति मुख्यालय – शिवगंज मे समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी की अध्यक्षता में सहकारिता दिवस का आयोजन रखा गया / जिसमें संचालक मंडल के सदस्यगण, प्रबुद्ध नागरिक, किसानों तथा कर्मचारीयों द्वारा हिस्सा लिया गया। संगोष्ठी मे अध्यक्ष महोदय, द्वारा उपस्थितों को समिति के कार्यों का विस्तृत विवरण बताया जिस में सुपर मार्केट संचालन कर उपभोक्ताओं को उच्च कोटी व ब्राड़ेड सामग्री बाजार दर से कम दर पर उपलब्ध कराना, मेड़िकल दवाईयाँ गुणकारी तथा बाजार दर से कमदर पर जेनरिक दवाईयाँ उपलब्ध कराना, रा. खाद इफकों कम्पनी, कृभकों आदि का खाद किसानों को उपलब्ध कराना, समर्थन मूल्य पर कृषि जिन्स नेफेड़ /राजफैड़ के निर्देशानुसार खरीद कर किसानों को उचित मूल्य पर कृषि उपज कय करना / इन कार्यों से सभी उपभोक्ता, किसानों को काफी राहत पहुंचायी जा रही है। जिससें समाज में बदलाव आया है वे सभी अब सहकारिता से जुड़ रहे है। इस समारोह में निम्न सदस्य उपस्थित रहें। समिति अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोलंकी, भरत माली, चम्पत जी जटीया, संचालक सवाराम सुरेश कुमार, श्रीमती कचंन सोलंकी इंचार्ज जसंवन्त कुमार दवे, रतनसिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, उषा चौहान, प्रभुराम, पार्षद श्री लसाराम जी मेघवाल, जगाराम हीरागर, शिवलाल प्रजापत,रघुनाथ मेघवाल, रूपाराम मीणा, आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी उपस्थितो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool