Search
Close this search box.

थ्रम्बोसाइटोपेनिया पीडित मरीज को पूर्व पीएमओ ने रक्त देकर बचाई जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । जिला अस्पताल शिवगंज में कार्यरत पूर्व पीएमओ एवं वरिष्ठ गायनिक चिकित्सक डॉ अखिलेश पुरोहित ने मानवता का परिचय देते हुए थ्रम्बोसाइटोपेनिया बीमार से पीडित एक महिला मरीज को तत्काल ही ओ पोजेटिव ब्लड की आवश्यकता होने की जानकारी मिलने पर अपना रक्त उपलब्ध करवा ब्लडबैंक पहुंच अपना रक्त उपलब्ध करवा मानवता का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को पाली जिले के जाणा गांव निवासी इन्द्र कुमार कुमावत अपनी पत्नी जो कि प्रसव से पीडित थी, की जांच करवाने के लिए डॉ पुरोहित के पास आए थे। मरीज की जांच के समय कुमावत के मोबाइल पर बार बार फोन आने और उनके चिंताग्रस्त दिखाई देने पर डॉ पुरोहित ने इसका कारण पुछा तो पता चला कि कुमावत की बहन जो कि थ्रम्बोसाइटोपेनिया से पीडित है और उसका उपचार सुमेरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी जान बचाने के लिए तत्काल ही एक युनिट ओ पोजेटिव रक्त की आवश्यकता है। लेकिन पत्नी के प्रसव पीडा होने की वजह से वह रक्त की आवश्यकता को पूरा नहीं कर पा रहा है। क्योंकि एक दिन पहले उसने अपना रक्त बहन को दिया था।

यह जानकारी मिलने पर डॉ पुरोहित ने दंपति को दिलासा देते हुए कि उनकी बहन को वे अपना रक्त देने जाएंगे। इसके लिए दंपति ने उनका आभार प्रकट किया। चूंकि कुमावत की पत्नी के भी रक्त की कमी थी और प्रसव के लिए समय भी कम था। इसलिए उन्होंने दोनों को तत्काल ही सिरोही जिला अस्पताल के लिए रवाना किया और स्वयं सुमेरपुर स्थित एक निजी ब्लड बैंक पहुंच कुमावत की बहन के लिए स्वयं का रक्त देकर पीडित मानवता की सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। थ्रम्बोसाइटोपेनिया से पीडित मरीज को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए पीडित के परिवार ने उनकी इस उदारता के लिए आभार प्रकट किया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai