Search
Close this search box.

मेवाड़ा पब्लिक स्कूल में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । शनिवार के दिन मेवाड़ा पब्लिक स्कूल में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन. सर्वप्रथम माँ सरस्वती का समक्ष संस्था के संरक्षक डॉ ओ पी मेवाड़ा में दीप प्रज्ज्वलित किया व माताजी का माल्यार्पण कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आग़ाज़ किया । 

संस्था के निदेशक डॉ जयेन्द्र मेवाड़ा ने हमे बताया के प्रतियोगिता को दो भागो में आयोजित किया गया । प्रथम वर्ग में कक्षा नर्सरी से एचकेजी के बच्चों का वर्ग जिसमे मैनरोज कौर ( पेड़ बचाओ का ड्रेस )व काव्य पाटिल ( महाराष्ट्र वेशभूषा ) में प्रथम स्थान पर रहे , निधीश परिहार ( भूत की वेशभूषा) व आयुष कुमावत ( हनुमान की वेशभूषा) में दूसरे स्थान पर रहे, अथवा तीसरे स्थान पर प्रणव परिहार ( मिसाइल मेन की वेशभूषा) व करनजोत (ट्रैफिक सिग्नल) रहे. दूसरे वर्ग में कक्षा एक से पांचवी के बच्चो ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर नक्षत्र ( झाँसी की रानी ) व दूसरे स्थान पर गौरान्वी अग्रवाल ( आया की वेशभूषा) रही तथा तीसरे स्थान पर ख़ुशीत सोनी ( जी पे का गणवेश ) व कीयांश जैन ( कंप्यूटर का गणवेश ) रहे। अंत में संस्था की हेड मिस्ट्रेस अनीता जी ने अपना उद्बोधन दिया व बच्चो तथा सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया की उन्होंने अपने अपने बच्चों को बहुत ही अच्छे तरीको से रेडी कर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, अंत में स्कूल परिवार के सभी अध्यापकों में बच्चो के सराहना कर उन्हें विश्वास से भर दिया की हर बार किसी भी स्कूल के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा। इस अवसर पर डॉ जयेन्द्र मेवाड़ा ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों के काम की सराहना की. इस मौके पर अध्यापक हर्ष , हिमांशु, रेशमा, जयश्री, पूजा, करण भी उपस्थित रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool