
शिवगंज । लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर ने शनिवार को सेवा और संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत संघवी भुरमल तेजाजी जैन स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों को संस्कार, शिक्षा और नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।

विद्यालय के 180 बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई जिससे बच्चों मे उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्कार एरिया कोऑर्डिनेटर लायन डॉ. रवि शर्मा, लायन श्रीमती स्वाति जैन एवं लायन अनिल जैन ने बच्चों को संस्कार और जीवन में उनके महत्व के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

लायन योगेश पटवा एवं लायन CA मुकेश परमार ने लायंस क्लब की गतिविधियों और समाज में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी।इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, सचिव दीपक बंसल, लायंस क्लब सदस्य लायन संगीता जैन एवं डॉक्टर जितेंद्र गोयल एवं स्कूल प्राचार्य श्री जब्बर सिंह जी राव उपप्राचार्य श्री मीनाक्षी बंसल व शक्ति सिंह एवं स्कूल स्टाफ और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव दीपक बंसल ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक श्रीमती किरण पालीवाल ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन ने बच्चों को शिक्षा, संस्कार और सेवा के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
