एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा यूज वेस्ट -पर्यावरण बेस्ट कार्यक्रम व जन्मदिन पर पौधा -रस्म कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शिवगंज। निधीश्री फाउंडेशन के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा के गुरुवार को जन्मदिन के अवसर पर एक व्यक्ति एक पौधा मिशन की ओर से पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के नेतृत्व में पर्यावरण प्रेमियों ने गोकुलवाड़ी स्थित उनके आवास पहुंच तुलसी का पौधा भेंट कर युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट का संदेश दिया। साथ ही शर्मा को 21 पौधे वितरण का संकल्प दिलवाया। मनोज शर्मा ने बताया कि कोई भी प्रसंग हो या उत्सव पौधा -रस्म अनिवार्य प्रथा होनी चाहिए। तभी पर्यावरण संरक्षण की भावना को बल मिल सकता हैं। शिवगंज सुमेरपुर में किसी का भी जन्मदिन हो एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा भेंट कर जो पर्यावरण संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है वह तारीफ के काबिल हैं। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का मानना है कोई भी कार्य करते व्यक्त आपका उस कार्य के प्रति भाव सकारात्मक होना चाहिए। गत दिनों पुर्व युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट प्रोजेक्ट का विमोचन किया गया था। अब जन्मदिन के माध्यम उन्हें पौधा भेंट कर घर की वेस्ट वस्तुओं से पर्यावरण कैसे बेस्ट करें उसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। समाज सेवी व सी.ए. लांयस क्लब क्षेत्रीय अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि गांव गांव में यूज वेस्ट -पर्यावरण बेस्ट कार्यक्रम विद्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर उन्हें महिलाओं को घर की पुराने वस्तुओं ऐसे पुराने मटके, बाल्टी, तेल के डिब्बे,लोहे के डिब्बे,दुध की थैलीयो का सदुपयोग करने के कौशलों से अवगत करवा कर पर्यावरण जागरूकता में सहभागिता निभायेंगे। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी पन्नालाल वेराजेतपुरा,गोकुल मित्र मण्डल अध्यक्ष गोविंद माली,राजेश कुमार मालवीया,नरेंद्र कुमार मीणा, सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
