कई प्रदेशों की लड़कियों को लाकर सिरोही जिले में चलाया जा रहा बड़ा रैकेट

सिरोही (शिवगंज।)। प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से लड़कियों को लाकर मसाज की आड़ में खुलेआम चल रहा देह व्यापार, सिरोही जिला मुख्यालय पर ही करीब 7 से ज्यादा स्पा संचालित हो रहे। वहीं शिवगंज बस स्टैंड के आसपास शिवगंज पुराना हाईवे रोड राजेंद्र नगर के आसपास, पिंडवाड़ा, आबूरोड और माउंट आबू में संचालित दर्जनों स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं जहां पर पूरा प्रशासन तहसीलदार से लेकर एसडीओ तक एवं पुलिस एस. एच. ओ. से लेकर डिप्टी तक अधिकारी बैठे हुए हैं फिर भी इस धंधे में कोई कमी नहीं आ रही है, मान लिया संबंधित थाना पुलिस और डिप्टी के साथ कोई,(सांठगांठ ) नहीं है तो फिर कैसे संचालित हो रहे जिस्म फरोशी के ये “नाजायज अड्डे”। सिरोही के बारीघाटा नर्सरी के सामने और शिवगंज में स्पा सेंटर पर पहले भी पीटा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन कुछ दिनों तक बंद रहने के बाद फिर से बड़े स्केल पर शुरू हुआ काला कारोबार, तो क्या सिर्फ़ हफ्ता बढ़ाने को लेकर की गई थी कार्रवाई …? यदि नहीं तो फिर उसी जगह पर उसी व्यक्ति द्वारा कैसे संचालित हो रहा उक्त कारोबार । जानकार सूत्रों के अनुसार स्पा सेंटर में रेस्टोरेंट खाने-पीने का व्यवस्था भी की गई है जिसकी आड़ में यह धंधा फल फूल रहा है जिसके कारण कई लोगों को एड्स रोग का सामना करना पड़ रहा है।
