
सुमेरपुर। विश्व ध्यान दिवस की पूर्व संध्या पर आज को सुमेरपुर के सिणप तालाब पर आयुष नर्सेज महासंघ के बैनर तले ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आयुष नर्सेज महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष/योग प्रशिक्षक ललित मेघवाल ध्यान अभ्यास करवाया व बताया की ” ध्यान एक अभ्यास है जिसमें मन शांत होता है। ध्यान करने से इंद्रिया मन’ के साथ मन’ बुद्धि के साथ और बुद्धि ‘ आत्मा में लीन होती है ।

21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस की पूर्व संध्या पर ध्यान – थीम – मेडिटेशन आफ नेचर कार्यकर्म मे आयूष नर्सेज महासंघ सदस्य सुमित्रा कुमारी, संगीता कुमारी ,अनिता कुमारी, कल्पेश कुमार, नरेश कुमार ,हर्षवर्धन, दिनेश कुमार आदि ने ध्यान किया एवं ज्ञान के बारे में जानकारी ली।
