शिवगंज । विप्र फाउंडेशन ब्लॉक शिवगंज की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए बैठक का आयोजन माधव विद्या मंदिर परिसर में किया गया।


बैठक में विजय जोशी को निर्विरोध रूप से फाउंडेशन का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में दिनेश रावल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक गौड व संजय रावल को उपाध्यक्ष, भावेश दवे को सचिव, कुंदन राजपुरोहित को सहसचिव, जगदीश बोहरा को कोषाध्यक्ष तथा महेंद्र रावल, डॉ रवि शर्मा, हीरालाल पालीवाल, माधव दत्त दवे ,मनोज शर्मा व कीर्ति गौड को संरक्षक के पद पर मनोनित किया गया। कार्यकारिणी में दीपक दवे, लक्ष्मण रावल, महेंद्र कुमार को सदस्य बनाया गया है। विप्र फाउंडेशन की कार्यकारिणी के गठन के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों का साफा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही फाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
