बरसाती नालों पर निर्माण अवैध, क्या पालिका करेंगी कार्यवाही?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अगर अयोध्यापुरम का निर्माण गलत हे तो क्या पेट्रोल पम्प का निर्माण सही है…?

शिवगंज – शहर में जगह-जगह अवैध अतिक्रमणों की बाढ़ आ रही है। अगर बात कार्यवाही की करें तो जिम्मेदारों ने साधे रखी है चुप्पी, हाई कोर्ट की ओर से प्रदेश के नदी नालों सहित जल स्त्रोत व कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण अवैध निर्माण पर कार्रवाई के सख्त निर्देशों के बावजूद भी उपखंड मुख्यालय पर एक कॉलोनीनाइजर व एक पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा डिग्गी नदी के मुख्य नाले में अवरोधक लगा पुलिया का निर्माण कर दिया है।

इससे बारिश के दिनों में पानी के बहाव में दिक्कतें आने के साथ साथ क्षेत्र में जल भराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है । इस मामले को लेकर पालिका प्रशासन की अगर बात करें तो उनकी जिम्मेदार अधिकारियों का यह कहना है कि हमें तो इसकी जानकारी तक नहीं है । जानकारी एवं इतिहास के दौरान शहर में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान बनाई गई थी डिग्गी नाड़ी जिसमें बारिश के समय केसरपुरा सहित शिवगंज क्षेत्र का पानी आता है इस पानी को नाड़ी तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा विशालकाय नालें का निर्माण किया गया था ।

नाले के बहाव क्षेत्र पर एक कॉलोनीनाइजर व एक पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा निर्माण कर दिया गया । कॉलोनी में प्रवेश एवं पेट्रोल पंप में प्रवेश के लिए बीम लगाने के बजाय नाले में ही बड़े पिल्लर लगा पुलिया का निर्माण कर दिया जिससे बारिश के दिनों में पानी का भाराव प्रभावित होकर क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। कुछ वर्ष पहले ही बिफर जाय तूफान ने अवैध निर्माण की खोली थी पोल, उसके बावजूद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसका खामियाजा वर्षा वाले समय में आम जन को भुगतने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।

पहले भी बारिश की वजह से न्यू गोकुलवादी, पुरी जी की कॉलोनी में जल भराव की वजह से बाढ़ के हालत हो गए थे और गोकुलवादी में बने मकानों के ग्राउंडउ मैं जल भराव हो गया था जिसको निकालने में मकान मालिकों को बहुत एवं कॉलोनी वासियों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा था उसके बावजूद पालिका प्रशासन इस समस्या से उभरने की और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

” गुरुद्वारा के पास से गुजरा हुआ नाला जो नदी में गिरता है उसको बंद कर दिया “

राजस्थान उच्च न्यायालय के भी है कड़े निर्देश

राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी प्रदेश के जल स्त्रोत में कैचमेंट एरिया में अतीक रमन और अरविंद निर्माण को हटाकर उन्हें मूल स्वरूप में लाने का स्पष्ट निर्देश जारी रख कर रखे हैं उसके बावजूद पालिका प्रशासन का इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं हैं। इसी के साथ गुरुकुल कन्या छावनी के पीछे बनी नाड़ी में आ रहे नाले को भी कॉलोनी काटकर बंद कर दिया गया है जो जांच योग्य है।

सरकार के नियमानुसार पेट्रोल पंप की स्वीकृति स्कूल, कॉलेज, मंदिर, अस्पताल से 200 मी की परिधि एवं जिसके पास कुआं होता है उसे 15 मी परिधि में पेट्रोल पंप की स्वीकृति नहीं दी जा सकती लेकिन स्वायत शासन विभाग को फर्जी दस्तावेज पेश कर पेट्रोल पंप शिवगंज में स्वीकृत कराए गए जो नियम विरुद्ध है।

प्रशासक के रूप में नियुक्त एसडीएम नहीं दे रहा ध्यान

बात अगर प्रशासक के रूप में नियुक्त शिवगंज उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र की करें तो शहर में बिगड़ी अवस्था अवैध अतिक्रमणों को लेकर अपना ध्यान आकर्षित करने की जगह ऑफिस में ही बैठे नजर आते हैं।

गुरुद्वारा व आर्य गुरुकुल कन्या स्कूल के पीछे नाड़ी !

कुछ ही महीनों के बाद शुरू हो जाएगी बारिश

सर्दी के बाद ग्रीष्म ऋतु का लगा और अब कुछ ही महीना के बाद बारिश का दौर शुरू होगा लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है । अगर समय रहते नालों पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया गया तों शहर में हो सकती है बाढ़ के हालत?

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai