Search
Close this search box.

रक्षा संबंधी स्थायी समिति की बैठक हुई आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली,17 फरवरी। रक्षा संबंधी स्थायी समिति की बैठक आज दिल्ली में राधामोहन सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित हुई । इसमे राहुल गॉधी नेता प्रतिप़क्ष लोक सभा तथा जगदीश शटर सासंद व पूर्व मुख्यमंत्री कर्नाटका तथा तीनो सेना के प्रमुख अधिकारी ने भाग्य लिया।
बैठक में जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के सहित अन्य समिति सदस्य भी उपस्थित हुए।
इस बैठक मे रक्षा मंत्रालय के तीनो सेनाओ व सभी विभागो के अनुदान मांगो की प्रस्तुत किया गया ।

बैठक में सांसद चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
राजस्थन के बॉडर एरिया में तैयनात वायुसेना के हेलिकॉप्टर खराब हो जाने के बाद उसे मरम्त के लिए दक्षिण भारत मे जाना पडता है ।जिससे ईधन और समय की बार्बदी होती है । इसलिए हेलिकॉपटर तथा सेना मे उपयोग मे आने वाले मशीन व कलपुर्जे की मरमम्त का कारखाना राजस्थान मे लगाने की आवश्कता है। राजस्थान के बोर्डर जिले मे यह कारखाना लगाया जाए ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool