
सुमेरपुर । प्रेमचंद बारूद निवर्तमान पार्षद नगर पालिका सुमेरपुर ने राजस्थान का बजट जन आकांक्षाओं का बजट बताते हुए कहा कि सरकार ने महिला ओर अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति एवं मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा इस वर्ग की जनता उद्यमी बने ऐसी योजना को ध्यान में रखा,शहरी क्षेत्र को जलजीवन मिशन से जोड़ना,महाविद्यालयों में नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित करना, जिला अस्पतालों में डायबिटीज सेन्टर स्थापित करना,डॉक्टर ओर पैरा मेडिकल स्टाफ के नए पद सृजित करना, वनवासी क्षेत्रों में टीएसपी फंड की 1750 करोड़ की घोषणा,100 यूनिट से बढ़ा कर 150 यूनिट बिजल फ्री की घोषणा से सामान्य परिवारों को किसानों को जनहित में प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हे। ऐतिहासिक और जनाकांक्षाओं के अनुरूप बजट हे।
