सुमेरपुर 20 मार्च । दुष्काल गौ-सेवा समिति सुमेरपुर द्वारा संचालित श्री गोपाल गौवंश कल्याणकारी गौशाला नेतरा परिसर में आयुष नर्सेज महासंघ और श्री गोपाल गौशाला कल्याणकारी गौशाला नेतरा के संयुक्त तत्वावधान में गौशाला परिसर में विश्व गौरैया दिवस पर 10 गौरैया हाउस व 10 परिंडे लगवाए।

समाज सेवी एडवोकेट जयन्ती लाल माली ने गौरैया संरक्षण हेतु अधिक से अधिक गौरेया हाऊस लगवाने का सुझाव दिया तथा विप्र फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष पाली गिरीश शर्मा भाटून्द ने विश्व गौरैया दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए गौरैया विलुप्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके संरक्षण पर जोर देने की बात रखी तथा आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योग शिक्षक ललित मेघवाल ने गौरेया संरक्षण के लिए भामाशाह के सहयोग से अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर गौरेया संरक्षण के लिए जल, चुग्गा और गौरेया हाऊस लगाने पर जोर दिया। आज समस्त परिंडे व गोराया हाउस कैलाश कुमार मालवीय व ललित मेघवाल के सहयोग से लगवाए गए । गौशाला के अध्यक्ष महोदय महावीर प्रसाद तोषनीवाल ने सभी आगंतुक का आभार व्यक्त किया। तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय बहुउद्देश्य पशु चिकित्सालय सुमेरपुर के डाक्टर निर्मल सौलंकी, नेतरा गौशाला के व्यवस्थापक कैलाश रावल, पशुधन निरक्षक सुरेश कुमार, संग्राम देवासी, सरुपाराम, पोसा राम, प्रभु राम, पप्पू राम, अनिल, रमेश कुमार,लक्ष्मी देवी, पूर्णिमा देवी, पाबूदेवी का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा।
