14 अप्रैल 2025 को प्रातः 4:00 से 6:00 बजे के मध्य होगा गंगा मैया का आगमन

शिवगंज । मीणा समाज के आराध्य देवता श्री गौतम ऋषि का मेला प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष मेला एवं मेले गंगा मैया के आगमन का महुर्त निकालने को लेकर समाज के पंच पटेल, पूर्व ट्रस्टी, परगना सदस्य, युवाओं,पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्य अंतरिम प्रबंध समिति सहित सभी जो श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट मीणा समाज ग्यारह परगना सिरोही,जालोर,पाली मंदिर व मेला में हित रखने वाले समस्त समाज बंधुओं की श्री गौतम ऋषि मंदिर न्याय हक जाजम (मीणा हाई कोर्ट) में बैठक आयोजित दिनांक 24.03.2025 सोमवार को प्रात 6.00 बजे से 9.30 बजे शुभ मुर्हत में पंडित नरेन्द्र कुमार द्वारा समाज की जाजम न्याय हक पर मंत्रोचारण कर मेला एवं गंगा मैया आगमन व पूजन का शुभ मुर्हत की तिथि एवं समय निर्धारित कर मेले की पत्रिका लिखी गयी।पंडित नरेन्द्र कुमार के आदेशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष संवत 2082 शक 1947 वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा(द्वितीय) में गंगा मैया का आगमन एवं पूजन वैशाख वदी एकम सोमवार दिनांक 14 अप्रैल 2025 को सूर्योदय पहले प्रात 4 बजकर 55 मिनिट से 6 बजकर 10 मिनिट ( मध्यरात्रि रविवार पश्चात) रहेगा चन्द्र तुला राशि सूर्य मेष लग्न मीन रहेगा।

मेला प्रारम्भ दिनांक 13 अप्रैल 2025 वैशाख वदी एकम रविवार । गंगा आगमन व पूजा दिनांक 14 अप्रैल 2025 वैशाख वदी एकम सोमवार को सूर्योदय से पहले प्रात 4 बजकर 55 मिनिट से 6 बजकर 10 मिनिट ।
मेला समाप्ति दिनांक 15 अप्रैल 2025 वैशाख वदी द्वितीया मंगलवार ।(सुविधानुसार )
बैठक बाबूलाल मीणा,जैसाराम, नेमाराम,रामाराम पोसालिया, प्रहलाद राम,कूपाराम,अनाराम,शोभाराम, गौगाराम, मोतीराम, तगाराम,भैराराम, वीसा राम, गोमाराम,भेरु शंकर ,रमेश कुमार,कन्हैयालाल,मोहन लाल,पुखराज, हिम्मताराम सरपंच, दिनेश कुमार, सरूपाराम सहित सैकड़ों पंच पटेल उपस्थित रहे ।
