पुस्तकालय में गौरेया आओ ना और परिंड़ा भरो अभियान का आगाज

शिवगंज। शहर के सुभाष नगर स्थित राजकीय सार्वजानिक पं स पुस्तकालय में सोमवार को एक व्यक्ति – एक पौधा मिशन के बैनर तले गौरेया संरक्षण को लेकर समारोह आयोजित किया गया। वेस्ट वस्तुओं से गौरेया हाउस निर्मित करने के बारे में पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत द्वारा पुस्तकालय पाठकों को जानकारी दी गई। पुस्तकालयाध्यक्ष सोमप्रसाद साहिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन के कार्यकर्ताओं ने पुस्तकालय में परिंडे लगाकर उनमें पानी भरा एवं पाठकों को 71 परिंडे वितरित किए।

उषा साहिल ने अपने जन्मदिन पर मिशन को वितरण हेतु पचास परिंड़े देने की घोषणा की। इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष साहिल ने लुप्त होती गौरेया पर चिंता प्रकट की और अपने स्वरचित दोहे सुनाए – “ना आले ना अलगनी तस्वीरें ना डोर, चिड़िया बैठें भी कहां घर में कोई ठौर।” इस अवसर पर सीए चेतन अरोड़ा, स्नेक लवर अशोक सोनी, राजेश कुमार मालवीय, पन्ना लाल वेरा जेतपुरा, माणक लाल भटनागर, सीए श्रवण कुमार, पूरण कुमावत, होमगार्ड शंकर लाल माली सहित पाठक वरिष्ठ चित्रकार रुस्तम अली अंसारी, संतोष सिंह, सुथार मनीषा चौहान, निकिता कुमारी, अर्जुन छीपा, नारायण लाल, गणपत कुमार आदि उपस्थित थे।
