Search
Close this search box.

मॉडर्न डिफेन्स स्कूल मे राजस्थान दिवस के उपलक्ष मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी का क्या स्वागत

शिवगंज 29 मार्च । निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेशानुसार शनिवार को नो बेग डे कार्यक्रम अंतर्गत संस्कृति व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन l
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सिरोही भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्रीमती डॉ. रक्षा भंडारी व राजस्थानी साहित्य की जानी मानी हस्ती श्रीमती किरण नितिला राजपुरोहित रही l कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l
संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने मुख्य अतिथियों को शॉल ओढा कर तथा रीटा त्रिवेदी व मधुबाला पारेख द्वारा पुष्प हार पहना स्वागत व स्कूल की छात्राओं ने कुम कुम तिलक व महावीर सिंह और जब्बर सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया l

संस्था के सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को नो बैग डे पर निदेशक महोदय के निर्देशानुसार राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया l जिसका उद्देश्य राजस्थानी भाषा -संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अभिनव पहल की गई l राजस्थान दिवस संस्कृतिक कार्यक्रम मे राजस्थानी भाषा मे भाषण कविता प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया l
मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चो को शैक्षणिक उपलब्धियों व वार्षिक खेल कूद के साथ विज्ञान मेले व ओलम्पियाड की प्रतिभाओ को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l
सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने बच्चो सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी भाषा संस्कृति पर गर्व होना चाहिए l सरकार द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस पर स्कूलों शिक्षक -विधार्थियो को राजस्थानी पोशाक पहनकर आने और नमस्ते -गुड़ मॉर्निंग की जगह खम्माघणी द्वारा अभिवादन करने से राजस्थानी भाषा -संस्कृति को बढ़ावा देने की अभिनव पहल कहा तथा राजस्थान के एकीकरण व राजपूताने के इतिहास से बच्चो को अवगत करवाया l
राजस्थान साहित्य की जानी मानी हस्ती श्रीमती किरण नितिला राजपुरोहित ने राजस्थानी भाषा-संस्कृति और राजस्थानी भाषा की महत्वपूर्ण जानकारी बच्चो को दी l साथ ही सविधान मे राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे मे बताते हुए सभी से आग्रह किया कि अपनी मायड भाषा के सम्मान हेतु सबको सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा l
राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने से राजस्थान मे स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे l साथ अपनी वीर भोग्या वसुंधरा की संस्कृति और इतिहास को सभी जान सके गये l
बच्चो को प्रारम्भिक शिक्षा भी मायड भाषा मे देने की बात कही जिसका नई शिक्षा नीति मे भारत सरकार द्वारा स्पष्ट भी किया गया है l
आज स्कूल मे सभी शिक्षक-विधार्थी राजस्थानी पोशाक पहनकर आये और नमस्ते-गुडमॉर्निंग की जगह खम्माघणी करते नजर आये l कार्यक्रम मे मंच संचालन ऋषभ नागर और प्रफुल बोहरा द्वारा किया गया l कार्यक्रम मे उमेश त्रिवेदी, चेतन दवे, दीपक अग्रवाल, तोशिफ खान, ईश्वर सिंह, मीनू माथुर, मीना अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, सुखदेव सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा l

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai