सिरोही । केन्द्र सरकार की योजना राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा संचालित राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग के आयुष हेल्थ एवम् वेलनेस सेंटरों पर योग करवा रहें योग प्रशिक्षक के मानदेय विभाग की लापरवाही से अक्टूबर नवम्बर 2 माह का मानदेय बकाया है राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय /ओषधालय में संचालित आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर योग करवाने एवं योग को योग को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेदिक औषधालय में संचालित आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर एक महिला एवं पुरुष योग प्रशिक्षक को राजस्थान सरकार ने मानदेय के आधार लगाए गए है ये योग प्रशिक्षक तीन वर्षो से कार्यरत है इन योग प्रशिक्षकों को अक्टूबर नवम्बर 2 महा का बकाया मानदेय राशि का भुगतान कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद विभाग सिरोही द्वारा आज दिन तक नहीं कीया गया है और दिसम्बर माह भी आदा खत्म हो गया है ऐसे में 2 माह से मानदेय नहीं मिलने पर , इन सिरोही जिले में कार्यरत लगभग 50 योग प्रशिक्षको के परिवार को चलाना मुश्किल, व परिवार आर्थिक संकट खड़ा हो गया है आज योग प्रशिक्षकों की समस्या को लेकर आज आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष (योग शिक्षक) ललित मेघवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मेल पत्र लिख कर सिरोही जिले के आयुर्वेद चिकित्सालय/ औषधालय मे संचालित की हैल्थ एवम वैलनेस सेंटरो पर कार्यरत लगभग 50 योग प्रशिक्षकों को 2 माह का जल्द से जल्द करवाने की मांग की है आयुर्वेद निदेशालय अजमेर की पत्र क्रमांक दिनाक 23/10/2024 के आदेश पत्र अन्तर्गत सिरोही जिले के योग प्रशिक्षको के लिए 640000 व महिला योग प्रशिक्षको के लिए 300000 मानदेय राशि मार्च 2025 तक कर दी गईं थी,कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद विभाग सिरोही के कार्मिकों की लापरवाही एवम् हट धर्मिता के कारण 2 माह का बकाया भूगतान नही किया जा रहा है।
आयुष नर्सेज के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल ने बताया कि निदेशालय आर्युवेद विभाग राजस्थान सरकार के निदेशक डॉक्टर आनंद शर्मा से whatsapp पर बात करने पर बताया कि जल्द 2 माह का बकाया भुगतान करवा दिया जाएगा।
