पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती सुशासन के रूप में मनाई

शिवगंज । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज द्वारा 25 दिसंबर को भाजपा के परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं शताब्दी जयंती भारतीय जनता पार्टी सिरोही के जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल के मुख्यआथित्थ एवं मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत की अध्यक्षता में “सुशासन दिवस” के रूप में मनाई।

जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल ने वाजपेई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई देश के प्रखर नेता कवि एवं पत्रकार थे एवं उन्होंने अपना जीवन भारतीय जनता पार्टी को स्तंभ के रूप में खड़ा कर अपना योगदान दिया। इसी के साथ झुंझार सिंह, कुंदनमल राठी, गंगाराम गोयल, लक्ष्मी नारायण गहलोत, प्रकाश भाटी, मोहनलाल माली ,मानक प्रजापत आदि ने भी वाजपेई जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके समय से चल रही योजनाएं जैसे गांव-गांव सड़क योजना नदियों को जोड़ना अंत्योदय योजना जैसी अनेक योजनाएं अभी भी चालू है पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ एवं उन्होंने अगस्त 2018 में अपनी अंतिम सांस ली। मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत ने कहा कि भाजपा की योजनाओं क़ो आमजन तक पहुंचाना है उनको सदिश श्रद्धांजलि होगी।
बूथ, मंडल शहर स्तर पर सकल भाजपा की राज्य राष्ट्रीय जन कल्याणकारी सामाजिक योजनाओं व भाजपा सरकार की उपलब्धियों क़ो जन-जन तक पहुंचाकर आमजन क़ो लाभान्वित करने का “उत्सव”के रूप में सुशासन दिवस मनायागें।
जन्म शताब्दी कार्यक्रम में जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत, उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, वेनाराम प्रजापत, महामंत्री अशोक अग्रवाल, रूपेश देवासी, मंत्री रुपाराम रेगर, अर्जुन गहलोत, कोषाध्यक्ष नेनेमल जैन ,सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित, लक्ष्मण परिहार, मुकेश प्रजापत, राकेश सोनी, गंगा राम गोयल, प्रकाश भाटी, लक्ष्मी नारायण गहलोत, झुंझार सिंह, मोहनलाल सोलंकी, चंपत राज जटिया, अशोक कुमावत, शैतान सिंह, नरपत भाई घांची सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
