उत्तराखंड में आयोजित 38 वा राष्ट्रीय खेलो में प्रनीती सिंह चौधरी राजस्थान टिम का करेगी नेतृत्व

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुमेरपुर । हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी के निदेशक व राष्ट्रीय खेल कोच भैराराम चौधरी ने बताया कि 38 वा राष्ट्रीय खेलो का आयोजन उत्तराखंड राज्य को मेजबानी मिली जो 29 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होगा जो भारत के खेलो का ओलंपिक होगा जिसमें सभी राज्यों व केंद्रशासित राज्यों व सेना टिम, भारतीय पुलिस टीम , रेल्वे टिम भाग लेगी

राष्ट्रीय खेलो में भाग लेने वाली सुमेरपुर की बेटी प्रनीति सिंह चौधरी जो राष्ट्रीय खेलो में लक्ष्य हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी में प्राप्त कर रही है
राष्ट्रीय खेलो में प्रनीति सिंह चौधरी तैराकी में 200 मि,400 मि फ्रीस्टाइल इवेंट में भाग लेगी
साथ ही 200 मि इंडिजवल मिडले में भी अपना प्रदर्शन करेगी
राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक भैराराम चौधरी बताया कि प्रनीति सिंह चौधरी राजस्थान पिछले 5 वर्षों से बेस्ट स्वीमर ऑफ राजस्थान का खिताब जीत चुकी है, साथ राष्ट्रीय स्कूल गेम्स व नैशनल फेडरेशन सीनियर तैराकी चैंपियनशिप में भी मैडल जीत चुकी
प्रनीति सिंह चौधरी की कामयामी के लिए अपनी माता सविता चौधरी व पिता ज्ञानेन्द्र सिंह चौधरी सुमेरपुर रहता है हाल ही विद्या आश्रम स्कूल जयपुर में शिक्षा प्राप्त कर रही है
क्षेत्र की राष्ट्रीय खेलो में राजस्थान टिम में प्रनीति सिंह चौधरी चयन होने पर जिला एथलेटिक्स संघ सचिव हरदेव आर्य, तीरंदाजी संघ के सचिव अरुण आर्य, कुश्ती संघ के गंगाराम गोयल, योगासन संघ के अध्यक्ष रतन सिंह देवड़ा, मुक्केबाजी संघ के गोविंद सुआरा, सनातन धर्म समिति के प्रकाश कुमावत, अभिभावक संघ के सुमेरसिंह राजपुरोहित, निजी शिक्षण संस्थान के विष्णु परिहार, राजस्थानी कला आर्ट के कैलाश सोनी अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool